March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 9 मार्च25*रमजान एक मुकद्दस महीना है और इस महीना में रोज़ फर्ज है : तौसीफ रज़ा।

पूर्णिया बिहार 9 मार्च25*रमजान एक मुकद्दस महीना है और इस महीना में रोज़ फर्ज है : तौसीफ रज़ा।

पूर्णिया बिहार 9 मार्च25*रमजान एक मुकद्दस महीना है और इस महीना में रोज़ फर्ज है : तौसीफ रज़ा।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। रमज़ान एक मुकद्दस महीना है इस मुकद्दस महीना में हर मुसलमानों पर रोज़ फर्ज कर दिया गया है उक्त बातें कस्बा जामे मस्जिद के शाही इमाम हजरत मौलाना मुफ्ती तौसीफ राजा अजहरी ने कही, मुफ्ती तौसीफ रज़ा ने रमजान के पहले जुमा के मौके पर कहा कि रमजान एक पवित्र महीना है इस महीना का हकीकत मन्द मुसलमान बहुत ही एहतराम करते हैं और पाबंदी के साथ रोज़ा नमाज अदा करते हैं मुफ्ती तौसीफ राजा ने कहा कि अल्लाह पाक रोज़े का सवाब खुद देते हैं, इस महीने में जन्नत का दरवाजा खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम का दरवाजा बंद कर दिया जाता है हर मुसलमान को चाहिए कि इस पवित्र महीना में अपने मुल्क की खुशहाली अमन चैन आपस में भाईचारगी की दुआएं मांगे आगे उन्होंने क्या कहा सुनिए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.