पूर्णिया बिहार 5 दिसंबर 24*जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 7 दिसंबर को सभी तैयारियां पूरे शबाब पर–वसीम कमली
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता व विशेष आमंत्रित सदस्य बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो वसीम कमाली ने आगामी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 07-12-2024 को होने जा रहा है,जिसकी तैयारी को लेकर जिला मुख्यालय के शाही कोचिंग सेंटर मुस्तफा कालोनी वार्ड नंबर 26 पूर्णियां बिहार में आयोजित की गई।
बैठक में विशेष जोर दिया गया कि मुसलमान की भागीदारी अत्यधिक हों, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
नीतीश कुमार जी ही देश में अकेले नेता हैं जों नफरती ताकतों और असमाजिक तत्वों को जड़ से खत्म कर सकते हैं, इसके लिए नीतीश कुमार को वोट देने की जरूरत है, क्योंकि नीतीश कुमार जी मजबूत रहेंगे तों नफरती ताकतों और असमाजिक तत्वों को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जिल स्कूल पूर्णिया के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित होंगी।
मुसलमान कार्यकर्ता से गुजारिश है कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
सम्मेलन को संबोधित संजय झा माननीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद,मदन सहनी माननीय मंत्री बिहार सरकार, लवली आनंद माननीया सांसद, रामविलास कामत माननीय सदस्य बिहार विधानसभा, संतोष कुमार निराला माननीय पूर्व मंत्री, अशफाक करीम माननीय पूर्व सांसद, रमेश सिंह कुशवाहा माननीय पूर्व सदस्य बिहार विधानसभा, मनीष चौधरी माननीय पूर्व सदस्य बिहार विधानसभा, वशिष्ठ सिंह माननीय पूर्व सदस्य बिहार विधानसभा करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव मो आजम रब्बानी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश सचिव मो मनीरूद्दीन नजामी, हाजी मौलवी मो मंसूर अली,हाजी मो उस्मान अली, मौलाना इनामूल हक,मो संजूर आलम,मो खलील,मो सफिक,मो शब्बीर आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्णियां तौफीक हुसैन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मो इश्तियाक आल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मुखिया अब्दुल बारीक,मो कमरे आलम अंसारी,मो रईस ए आज़म, मो रईसउद्दीन,मो आफाक खान, प्रो डॉ मो अकरामूल्ला खां, सरपंच मो रेहान गणी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी मो अनवारूल हक,हाजी मो मरगूब आलम, वार्ड पार्षद रजी हाशमी,मो मोहसिन आलम, अब्दुल मतीन,मो मजीद,बेगम खातून,अंजुमन आरा, खुशबू प्रवीण, बीबी मजहबी खातून,नाजनी खातून,सैरा खातून,मो मुस्लिम अंसारी, हाफ़िज़ मो नजाम उद्दीन, हाजी मौलाना मोहम्मद मासूम रज़ा जौहर,मो कैशर,मो इबरार अंसारी,मो इस्लाम अंसारी, अबुल हसन,मो रिजवान आलम,मो जमशेद आलम,मो नैयर आलम,मो इजहार आलम,मो नजीर आलम,मो तंजुर आलम,मो शकील आलम इत्यादि भारी संख्या में साथी मौजूद रहें और सबको जिम्मेदारी दी गई।

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*सनसनीखेज हत्या का खुलासा* शारीरिक संबंध का वादा न पूरा करने पर महिला की हत्या*
हिमाचल प्रदेश3दिसम्बर 25*शिमला की संजौली मस्जिद पर हाईकोर्ट ने स्टे किया !!
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,