पूर्णिया बिहार 30 जनवरी 25* के नगर थाना के लूटी गई मोबाईल के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। American University में सिनियर रिसर्च कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत वादी सचिन कुमार राठौर, उम्र करीब 34 वर्ष पिता पुंडलिक राठौर, सा० ईगंलगी, वार्ड नं0 03, थाना इंडीरुलर, जिला विजयपुर, राज्य कर्नाटक, काझा कोठी पूर्णियाँ में मजदूर पर रिसर्च करने आये थे। रिसर्च उपरान्त कल दिनांक 29.01.2025 को समय करीब 17:30 बजे काझा कोठी से कोर्ट स्टेशन पूर्णियाँ टोटो से जा रहे थे कि इथेनोल प्लांट के पास काले रंग का बिना नम्बर प्लेट का एक हीरो HF Deluxe मोटरसाईकिल से आये दो अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा टोटो रोक कर इनके साथ मारपीट करते हुए इनका मोबाईल छीन लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा घटना के उद्भदन तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर 02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 घण्टे के अंदर कांड के आरोपी अप्रा० अभि० 01. धीरज ठाकुर पिता मुकेश ठाकुर सा० तुलसीपुर, थाना वीहपुर जिला भागलपुर 02. चंदन सिंह पिता स्व० जाबुन सिंह सा० परोरा मिल्की टोला थाना के० नगर जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में लूटे गये मोबाईल के अतिरिक्त तीन अन्य मोबाईल एवं घटनाकारित करने में प्रयोग किये गये मोटसाईकिल बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। धीरज ठाकुर सदर थाना कांड सं0 725/24 तथा के० हाट थाना कांड सं0-635/24 में वांछित हैं।
More Stories
*कश्मीर 31अगस्त 25*क्या किसी इंटरव्यू में इसका बैक ग्राउंड देखा गया, क्या लिखित परीक्षा ही सब कुछ है।*
*आज का राशिफल*31 अगस्त 2025 , रविवार*
*अजमेर31अगस्त 25 : दरगाह हिन्दू मंदिर विवाद मामला*