November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त एवं कोशी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया।

पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त एवं कोशी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया।

पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25*निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त एवं कोशी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया।

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी के क्रम में बुधवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया एवं कोशी श्री राजेश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
समीक्षा बैठक किया गया।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। इस समीक्षा बैठक में पूर्णिया प्रमंडल एवं कोसी प्रमंडल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित जिला पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारीयों के साथ सीसीए:- 03, सीसीए:-12, एनबीडब्ल्यू तथा लंबित चार्जशीट इन आर्म्स केसेंज,आर्म्स दुकानों की जांच,बीएनएसएस 107, निर्वाचन ऑफेंस, एएमएफ तथा सीएपीएफ एवं मतदान केंद्रों पर अद्यतन उपलब्ध सुविधाओं यथा -पेयजल,शौचालय,विद्युत, फर्नीचर,रैम्प,साइनेज,शेड एवं आदि आवश्यक बुनियादी सुविधाओं एवं संबंधित कार्यों के अद्मतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, जिनके अधीन भवनों में मतदान केंद्र अवस्थित है।सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर सभी आश्वस्त न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं निर्धारित समय सीमा के अंदर
अचूक रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सीसीए 3 एवं सीसीए 12 के कार्यों के निष्पादन में प्रगति लायें और एनबीडब्ल्यू के प्रतिवेदन में किसी प्रकार की भिन्नता ना हो इसे ठीक से ध्यान देकर समर्पित करेंगे।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि चार्जशीट के लंबित केसों का निष्पादन त्वरित गति से तथा शत-प्रतिशत आर्म्स की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि आर्म्स के दुकानों का शत-प्रतिशत जांच निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करेंगे।
बीएनएसएस:-107 की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा कटिहार अररिया तथा किशनगंज को विशेष ध्यान देकर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
एएमएफ की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जितने भी मतदान केन्द्र हैं। उसका भौतिक निरीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे।
आयुक्त महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने जिले के निबंधित वाहनों की सूची तैयार संबंधित अधिकारियों से त्वरित कराएं और तय समय-सीमा के अंदर अतिरिक्त वाहनों की सूची के साथ यह प्रमाण पत्र समर्पित कराएं की कोई वाहन सूची में नहीं छूटा है।
सीएपीएफ की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवासान की क्षमता का आकलन कर ली जाएं तथा चिन्हित भवन तक वाहनों के पहुंचने की समुचित व्यवस्था पहले से देख लें और मतदान केंद्र वार/विद्यालयवार आकलन करने का निर्देश दिया गया
आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्रों तक वाहनों को ठीक ढंग से पहुंचाने हेतु कम्युनिकेशन प्लान तैयार करायें।
आयुक्त महोदय द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु शीघ्र निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर आदेश निर्गत करने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।

Taza Khabar