पूर्णिया बिहार 28 दिसंबर25* पूर्णिया में समीक्षात्मक बैठक: सड़क विकास की प्रगति का विश्लेषण करेंगे उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल जी आगामी 29 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत संचालित पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विश्लेषण करने हेतु एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन करेंगे। इस साल का यह आखिरी बैठक मानी जा रही है, समाहरणालय, पूर्णिया में आयोजित होने वाली इस बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, गुणवत्ता और समयबद्धता की गहन समीक्षा की जाएगी।
इस बैठक का उद्देश्य पूर्णिया प्रमंडल सहित पूरे प्रदेश में विश्वस्तरीय सड़क बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है, ताकि आम जनमानस को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा प्राप्त हो सके।
बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें एक्सप्रेसवे, हाईवे और ग्रामीण सड़कों का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और लोगों के जीवन को आसान बनाना है।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*