पूर्णिया बिहार 26 अगस्त 25*सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब, INDIA गठबंधन ने भरी हुंकार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। महागठबंधन (INDIA एलायंस) द्वारा गरीबों और आम जनता के वोट की रक्षा हेतु शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को जब सुपौल पहुंची तो सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हुसैन चौक से गांधी मैदान होते हुए डिग्री कॉलेज रोड तक हजारों की भीड़ ने विपक्ष के नेताओं का अभूतपूर्व स्वागत किया।
इस यात्रा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी, राज्यसभा सांसद श्रीमती रंजीत रंजन, पूर्णियां से निर्दलीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी समेत INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुबह से ही शहर को पार्टी के बैनर-पोस्टरों और नारों से पाट दिया था। जनता के जोश और उत्साह ने स्पष्ट कर दिया कि अब बिहार की जनता अपने वोट के अधिकार की लड़ाई INDIA गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।
इस मौके पर वीआईपी नेता श्री संजीव मिश्रा ने कहा:
“यह यात्रा गरीब और वंचित समाज के वोट की रक्षा की आवाज़ है। बिहार की धरती पर कोई भी ताक़त अब गरीबों की झोली से अधिकार नहीं छीन सकती। INDIA एलायंस आज जनता की आवाज़ है और जनता के हक की लड़ाई हर हाल में जीती जाएगी।
यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रशासनिक अधिकारी, मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल, विशेषकर महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।
सुपौल की जनता ने साबित कर दिया कि वोट ही असली ताक़त है और INDIA गठबंधन इस ताक़त को बचाने की लड़ाई में पूरी मजबूती से खड़ा है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*