पूर्णिया बिहार 24 सितंबर25* विश्व शांति दिवस को पीस फाॅर और सलीप दिवस के रूप में मनाया गया
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राज्य शाखा और प्रणित द्वारा विश्व शांति दिवस को “पीस फॉर स्लीप” दिवस के रूप में मनाया गया और स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उच्च विद्यालय, रामबाग में भाषण प्रतियोगिता में 10 बच्चों ने भाग लिया और विश्व शांति दिवस के महत्व और इसके प्रभाव को अपने भाषण में बताया।स्कूली बच्चों ने अपने भाषण के कहा कि जब किसी देश में युद्ध चल रहा हो तो लोग शांति से सो नहीं सकेंगे और बच्चों ने दुनिया में शांति के लिए भी अपील की ताकि विश्व के सभी देश शांति में रहकर तरक्की कर सके।
भट्ठा मध्य विद्यालय(बंगला) में पेंटिंग में 19 बच्चों ने भाग लिया और अपने पेंटिंग द्वारा विश्व में शांति की अपील की।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप ने कहा कि जब तक दुनिया में शांति स्थापित नहीं होगी हम तरक्की का सपना नहीं देख सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि विश्व शांति दिवस मनाने का उद्देश्य है कि दुनिया में शांति के आदर्श को बढ़ावा दिया जा सके और हिंसा,युद्ध व संघर्षों को रोकने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत किया जा सके।़ राज्य अध्यक्ष ए के बोस ने कहा कि युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कमिटी के निर्देश पर सभी यूनिट विश्व शांति दिवस को “पीस फॉर स्लीप” के रूप में मना रहें हैं और विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा शांति का संदेश दे रहें हैं।
इस अवसर पर बोलते कुएं यूनिट उपाध्यक्ष सोनाली चक्रबर्ती ने कहा कि शांति घर से लेकर पूरे विश्व में जरूरी है और जब सभी जगह शांति होगी तो हम चैन की नींद ले सकेंगे।
इस अवसर पर 30 बच्चों को पठन सामग्री भी एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर यूनिट अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,उपाध्यक्ष एम एच रहमान,प्रधानाचार्य विनय कुमार,रामदेव दास ने भी बच्चों को संबोधित किया और विश्व शांति के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।कार्यकारी सदस्य स्वपन चक्रबर्ती ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा