पूर्णिया बिहार 23 फरवरी 25 विद्यार्थी विनीत कुमार पर जानलेवा हमला, थाने में आवेदन अब तक कोई कार्रवाई नहीं।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के नगर परिषद कसबा गुजरी बाजार वार्ड नंबर 15 इंटर के विद्यार्थी विनीत कुमार पर पिंकी देवी पति स्वर्ग संजय प्रसाद साह , अश्वनी कुमार , प्रशांत कुमार, मेघा कुमारी प्रिया कुमारी, सभी पिता स्वर्ग संजय प्रसाद साह, अमन कुमार सभी गुजरी बाजार थाना कस्बा जिला पूर्णिया ने मिलकर हमको और मेरे बेटा को जान से मारने की नीयत से अमन और प्रशांत कुमार ने तलवार से वार कर दिया जिसे मेरा बेटा का सर काफी जख्मी हो गया और मेरा बेटा लहू लहान होकर बेहोश हो गया तथा हमको भी बुरी तरह सब होने मिलकर है मुक्का तथा तथा लत से बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया इसकी सूचना थाना कसबा को लिखित दी हूं परंतु अब तक थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है मेरा बेटा का इलाज कसबा हॉस्पिटल में चल रहा है उक्त बातें सुनीता कुमारी ने दी। इस संबंध में गायत्री देवी ने भी थाना कस्बा को अपने ऊपर जान लेवे हमले से संबंधित आवेदन देकर अपने तथा अपने परिवार वालों की जान की सुरक्षा की मांग की है उन्होंने बताया कि किसी भी क्षण यह लोग मेरे तथा मेरे परिवार वालों को जान से मार डाल सकते हैं।
More Stories
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर