पूर्णिया बिहार 22 अप्रैल 25* क्रम में 55.500 लीटर देशी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
गश्ती पदाधिकारी द्वारा वाहन जांच के क्रम में 55.500 लीटर देशी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी गश्ती के क्रम में श्री अनूपलाल मेहता कॉलेजिएट उच्च विद्यालय के सामने पक्की सड़क पर वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के दौरान जीवछपुर की ओर से आ रहे एक टेम्पू को वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया। टेम्पू चालक पुलिस को देखते ही टेम्पू सहित भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम संतोष मिश्रा, उम्र 38 वर्ष, पिता परमानन्द मिश्रा, सा० अलीगंज, वार्ड नं0 3, थाना बी०कोठी, जिला पूर्णियाँ बताया। टेम्पू में चालक के अलावा दो महिलाएँ सवार थीं। तत्पश्चात चालक, महिलाओं एवं टेम्पू की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से कुल 55.500 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद देशी शराब एवं टेम्पू को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में बनमनखी थाना के पुलिस पदाधिकरी/कर्मियों के भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,