पूर्णिया बिहार 22 अगस्त 25*पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग तेज – खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खेल के लिए भरी हुंकार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान का अमीर की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया और सीमांचल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की नई पहचान बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। आज भट्टा बाजार स्थित विशाल कॉम्प्लेक्स, होदा मार्केट, खीरु चौक में आयोजित एक बैठक में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने सर्वसम्मति से पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर एक स्वर में हुंकार भरी।
बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व बिहार क्रिकेट टीम मैनेजर श्रीमती स्वाति बैशंयत्री ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग को लेकर संचालन समिति का गठन किया जाए। इसमें श्रीमती स्वाति बैशंयत्री को संरक्षक, पूर्व क्रिकेटर व प्रशिक्षक शंशाक शेखर सिंह ‘गुड्डू’ को संयोजक तथा हरिओम झा को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा एस. एस. प्रसाद ‘पिंटू’, नंद किशोर सिंह “नंदू”, शमी अहमद, दिग्विजय सिंह, मो. इरशाद आलम, मो. मंज़र मोहशिम, अमृत साजन, शिवाशीष चक्रवर्ती, मो. नैयर अली, राजीव सिंह, मनोज कुमार पासवान और संजय कुमार सिंह को विभिन्न भूमिकाओं की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है और यहाँ क्रिकेट खेलों की असीम संभावनाएं हैं
हरिओम झा, ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व प्रशिक्षक – “पूर्णिया प्रमंडल में क्रिकेटरों की बड़ी प्रतिभा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाने से न केवल खिलाड़ियों का विकास होगा बल्कि रोजगार और आर्थिक वृद्धि भी होगी।
स्वाति बैशंयत्री, संरक्षक पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का फायदा दोगुना होगा। खिलाड़ियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी और बड़े टूर्नामेंट भी संभव होंगे।
शमी अहमद, पूर्व अध्यक्ष, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ – “स्टेडियम से कोशी और सीमांचल के खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा।”
मोहम्मद मंज़र मोहशिम, पूर्व क्रिकेटर “स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।”
नंद किशोर सिंह ‘नंदू’, खेल प्रेमी – “नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों के खिलाड़ियों को भी अभ्यास और प्रतियोगिता का मौका मिलेगा, जिससे पूर्णिया की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी।
शंशाक शेखर सिंह ‘गुड्डू’, संयोजक “पूर्णिया एक ऐतिहासिक जिला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनना यहाँ के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मो. इरशाद आलम, क्रिकेटर “स्टेडियम से उपराजधानी की मांग को भी बल मिलेगा और खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे।
राजीव कुमार, खेल प्रेमी “पड़ोसी देशों के खिलाड़ियों के साथ मैच खेलना हमारे क्रिकेटरों के लिए बड़ा अवसर होगा।
संजय कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेटर एवं बैंक कर्मी “मांग को लेकर शीघ्र ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।”
मनोज पासवान, पूर्व क्रिकेटर “इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है।
शिवाशीष चक्रवर्ती, पूर्व क्रिकेटर – “अगर सब मिलकर प्रयास करेंगे तो स्टेडियम बनना तय है।
अमृत साजन, प्रशिक्षक – “यह हम सबों का सपना है। हमें विश्वास है कि सरकार इस सपने को साकार करेगी।”
पूर्णिया की ताकत
============
पूर्णिया जिला 256 वर्ष पुराना है। 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी जनसंख्या 32,64,619 थी जो 2025 तक बढ़कर लगभग 45 लाख हो चुकी है। यहाँ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, आवासीय होटल और खेल मैदान उपलब्ध हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण न केवल खेल के क्षेत्र में क्रांति लाएगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोज़गार में भी अभूतपूर्व वृद्धि करेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सभी जनप्रतिनिधियों को इस मांग से अवगत कराया जाएगा।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें