पूर्णिया बिहार 21 मार्च 25 इफ्तार पार्टी का एहतराम निसार अहमद ने की शिरकत ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।भाईचारा और समरसता का संदेश ही असली त्योहार
रमज़ान के मुकद्दस महीने में रोज़ा-ए-इफ्तार की दावत हो, ईद-बकरीद का उल्लास हो, होली मिलन का रंग हो या दीपावली-दशहरा का महापर्व—हर त्योहार का उद्देश्य प्रेम, भाईचारा, समरसता, सौहार्द और समाज को जोड़ने का होना चाहिए, न कि सियासी और राजनीतिक लाभ उठाने का।
निसार अहमद जब से होश संभाला ही अपनी पूरी जिंदगी समाजसेवी लोगों की भलाई व फलाह बहबूत व समाजसेवी में गुजर दी है तभी से समाज में एकता, सद्भाव और समरसता का कार्य कर रहा । म
उनका अपनी सोच है कि है कि हर पर्व का असली मकसद इंसानियत को मजबूत करना और हर दिल में मोहब्बत व भरोसे की चिराग रोशन करना ।
मोहम्मद निसारअहमद ने मोहब्बत का पैगाम देते हुए कहा की हम सब मिलकर इस पवित्र उद्देश्य को और मजबूत करें और समाज को एक सकारात्मक दिशा में आगे ले जाएँ और गंगा जमुना तहज़ीब की एक जीता जागत मिसाल कायम करें। मोहम्मद निसार अहमद ने कहा कि मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मक़सद है कि लोगों के दुख दर्द में काम आए उन्होंने कहा कि मेरे जिस्म के अंदर जब तक रूह बाक़ी है मैं अपने समाजसेवी यहहैसियत से समाज का खिदमत करता रहूंगा। उन्होंने एक शेर का कर अपनी बातों को विराम दिया।
❤️मोहब्बत से करो आगाज़ तो अजनबी भी क़रीब आते हैं,
मोहब्बत है एक रूहानी मंजिल जहां फरिश्ते भी करझुकते हैं।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*