पूर्णिया बिहार 20 मई 25* डगरुआ थाना ,जांच के क्रम में 52.485 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना संध्या गश्ती दल बरसौनी टॉल प्लाजा के पास वाहन जाँच कर रहे थे, तभी बायसी की ओर से उजला रंग का एक कार आती हुई दिखाई दिया जिसे वाहन जाँच हेतू रुकने का ईशारा दिया गया तो उक्त कार चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सानू मोदक, उम्र 26 वर्ष, पिता सुभाष मोदक, सा० मनोरा, थाना चाकुलिया, जिला उत्तरी दिनाजपुर, (पश्चिम बंगाल) बताया। तत्पश्चात कार की तलाशी ली गई तो कार से कुल 52.485 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
सिकरहना बिहार20मई25*पचपकड़ी की स्थिति नारकीय
सहारनपुर20मई25*जनसेवा को समर्पित DIG अभिषेक सिंह: नन्ही कलम न्यूज़ की शिष्टाचार भेंट और जनसुनवाई में प्रशंसनीय पहल*
नई दिल्ली20मई2025*काशी से तय होगी चार राज्यों की रणनीती!