पूर्णिया बिहार 20 मई 25* डगरुआ थाना ,जांच के क्रम में 52.485 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना संध्या गश्ती दल बरसौनी टॉल प्लाजा के पास वाहन जाँच कर रहे थे, तभी बायसी की ओर से उजला रंग का एक कार आती हुई दिखाई दिया जिसे वाहन जाँच हेतू रुकने का ईशारा दिया गया तो उक्त कार चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सानू मोदक, उम्र 26 वर्ष, पिता सुभाष मोदक, सा० मनोरा, थाना चाकुलिया, जिला उत्तरी दिनाजपुर, (पश्चिम बंगाल) बताया। तत्पश्चात कार की तलाशी ली गई तो कार से कुल 52.485 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।