पूर्णिया बिहार 2 मार्च 25* *छातापुर सीट पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ठोका दावा*
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । बिहार सुपौल के छातापुर 2मार्च पनोरमा पब्लिक स्कूल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने स्पष्ट रुप से दावा ठोकते हुए कहा कि छातापुर विधानसभा सीट पर सजीव मिश्रा के नेतृत्व में विकासशील इंसान पार्टी की तैयारी जबर्दस्त चल रही है और इसकी जानकारी महागठबंधन के महत्वपूर्ण घटक दल को भी है। इस बार महागठबंधन सभी 243 सीटो पर मज़बूती से तैयारी कर रहा हैं. छातापुर में वो आई पी की तैयारी सबसे मज़बूत हैं. महागठबंधन में टिकट वितरण पार्टी और उम्मीदवार की तैयारी को देखते हुए किया जाएगा.
समाजसेववी और वो आई पी उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा की उपस्थिति में श्री सहनी ने साफ तौर पर कहा कि इस बार हमारी पुरजोर तैयारी देखकर मौजूदा क्षेत्र के मंत्री की हालत खस्ता है। आगामी विधानसभा चुनाव में एन डी ए का सफ़ाया हो जाएगा. मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटेनिशांत को राजनीति में आने का स्वागत किया. मालूम हो कि आज ही छातापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आयोजित की गयी थी।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*