पूर्णिया बिहार 17 सितंबर 25* त्योहारों से पहले राहत की सौगात: मोदी ने जीता गृहणियों और किसानों का दिल :-दिलीप
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी घटाने की घोषणा ने राजनीति और समाज दोनों को नई दिशा दी है। इसे महज कर-छूट कहना भूल होगी, क्योंकि इस फैसले ने सीधे-सीधे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की चिंता दूर कर दी है। गृहणियाँ, जो बढ़ती महंगाई से हर दिन जूझ रही थीं, अब त्योहारों से पहले राहत की सांस ले सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा—
“दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ से पहले जीएसटी में कमी कर प्रधानमंत्री ने गृहणियों का दिल जीत लिया है। यह फैसला जनभावनाओं को समझने और सम्मान देने का बेहतरीन उदाहरण है।”
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना मखाना उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगी। मखाने को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में यह कदम किसानों की आय बढ़ाएगा और समृद्धि के नए रास्ते खोलेगा।
श्री दीपक ने भावुक अंदाज में कहा—
“अपनी संपूर्ण जिंदगी में मैंने ऐसा जोश, उमंग और उत्साह कभी नहीं देखा। जिधर देखिए, उधर ही जनसैलाब उमड़ा पड़ा है। यह दृश्य बताता है कि जनता प्रधानमंत्री की नीतियों को पूरे दिल से अपना रही है।”
वास्तव में यह निर्णय केवल अर्थशास्त्र की किताबों में दर्ज होने वाली नीति नहीं, बल्कि जनता की थाली और किसानों की खेती से जुड़ी जीवन्त राजनीति है। जब त्योहारी सीजन में आमजन की जेब हल्की होती है, उसी समय उन्हें राहत देना न सिर्फ़ दूरदर्शिता है, बल्कि संवेदनशील नेतृत्व का भी प्रमाण है।
मोदी सरकार का यह कदम साफ़ तौर पर संदेश देता है— आर्थिक नीतियों का असली मतलब तभी है, जब उनका असर आम आदमी की रसोई और किसान की खुशहाली में दिखे
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।