पूर्णिया बिहार 17 फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। शराब तस्कर 33.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के थानाध्यक्ष सहायक खजाँची को गुप्त सूचना मिली कि छठ पोखर, ततमा टोली स्थित कुणाल साह, पिता-नारु साह, अपने भाई एवं पिता के साथ मिलकर घर के कमरे में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री करता है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थानाध्यक्ष सहायक खजाँची के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम छठ पोखर, ततमा टोली स्थित कुणाल साह के घर पहुँचे तो एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम-कुणाल साह, पिता-नारु साह, सा०-छठ पोखर, ततमा टोली, थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् घर कि विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उसके घर के कमरे से कुल 33.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया एवं व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाईल बरामद हुआ। बरामद विदेशी शराब एवं मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसमत कर्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।
इस सम्पूर्ण कर्रवाई में थाना-सहायक खजाँची के पुलिस पदाधिकरियों / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा17अक्टूबर25*खाद की भारी किल्लत देखते हुए सपा नेताओं ने बांदा जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज