पूर्णिया बिहार 16 अप्रैल 25* वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में जुलूस।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कस्बा में वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में पूर्व प्रमुख इरफान आलम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला, यह जुलूस मदरसा कलिनीयां से निकल कर कस्बा कॉलेज चौक ,लीची बगान होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सोंपा गया
जिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की कि इस बिल को वापस लिया जाए यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और वक्फ बोर्ड्स की संरचना में बदलाव करने के उद्देश्य से लाया गया है।
*विरोध के कारण:*- वक्फ बोर्ड्स में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान- वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत करना- वक्फ के तौर पर चिन्हित सरकारी संपत्तियों का स्वामित्व निर्धारित करने के लिए कलेक्टर को अधिकार देना- वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण के लिए जिला कलेक्टर की भूमिका- वक्फ बोर्ड्स में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान।
*विरोध प्रदर्शन:* पूर्व प्रमुख इरफान आलम के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में लोगों ने बिल के विरोध में नारेबाजी की और सरकार से बिल वापस लेने की मांग की। जुलूस का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रमुख मोहम्मद इरफान आलम ने कहा कि वक्त संशोधन बिल 2024 अगर वापस नहीं लिया गया तो हम कस्बा के लोग दिल्ली पार्लियामेंट का घिराव करेंगे और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और हम लोगों को यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस वक्त संशोधन बिल 2024 को रद्द कर देगा।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम, पूर्व जिला पार्षद शाहिद हुसैन, मुखिया मो अनवर, मो सरवर आलम, मो असरफ समिति,मो दानिश, मो आबिद, सरफराज, इंतखाब दनवी, हसीबूल इस्लाम, अब्दुल मन्नान, नजीबुल हक, जहांगीर अली, मो कलाम आदि मौजूद थे।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।