November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा --शहाबुजज जमा

पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा

पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक

पूर्णिया* सूचित किया जाता है कि कल दिनांक **17अगस्त 2025 (रविवार )** सुबह **11बजे** अमौर प्रखंड के हाफन्या पंचायत अंतर्गत **सलटा गाँव** में जन सुराज परिवार की ओर से एक **विशाल जनसभा** आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम में **पूर्णिया जिला से जन सुराज पार्टी की अभियान समिति के पदाधिकारी** विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान *बिहार बदलाव अभियान* के अंतर्गत **शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन एवं भ्रष्ट शासन व्यवस्था** जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा इन्हें समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया जाएगा।
उक्त जानकारी जान स्वराज पार्टी के अमौर विधानसभा हलका के विधायक प्रत्याशी शहाबुजजमा ने एक प्रेस विद्यावती जारी कर दी
जन सुराज पार्टी के ‌प्रत्याशी मिस्टर सहाबुजजमा ने सभी पार्टी पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं आम जनता से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनसभा को सफल बनाएं और *बिहार बदलाव के महाअभियान* में भागीदार बनें।
उक्त जानकारी शहाबुज़्ज़मा भारतीय उर्फ़ लड्डू सह
ज़िला परिषद सदस्य, वार्ड-30 अमौर विधानसभा
भावी विधायक उम्मीदवार एवं ज़िला सचिव, जन सुराज पार्टी, पूर्णिया, बिहार ने अमौर विधानसभा हलका के लोगों से भारी संख्या में आने की अपील की है