पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के सम्बंध में
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में अधिसूचना की तिथि को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन महानंदा सभागार पूर्णिया में आयोजित किया गया।
मीडिया प्रतिनिधिगण से रू-ब-रू होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार से पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में नॉमिनेशन शुरू हो गया है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार और आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि नामांकन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
सोमवार को पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा में एक भी नॉमिनेशन नहीं हुआ है ।सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। एनआर भी कट रहा है। उन्होंने कहा कि सारी चीजों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है । इसके अलावा कैश के लानें एवं लें जाने पर भी पूरी नजर है।
वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला में अब तक 15 कंपनी सीएपीएफ पहुंच चुकी है। सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा वाहन जांच और फ्लैग मार्च का काम लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा जिला में अंतर जिला बॉर्डर पर कुल 29 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जबकि दालकोला में अंतर राज्यीय चेक पोस्ट पर कुल चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां सीएपीएफ को तैनात किया गया है। सभी संदिग्ध लोगों की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 139 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14.10.2025* थाना मांट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार