पूर्णिया बिहार 13जून 25*सहायक खजांची थाना के द्वारा एक झपटमार को झपट्टा मारी गई एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर
पूर्णिया बिहार।वादी अभिषेक कुमार देव, पिता सुधीर पोद्दार, सा० सतकोदरिया, वार्ड नं0 01, थाना के०नगर, जिला पूर्णियाँ का मोबाईल मरंगा से सुभाषनगर जाने के क्रम में एक अज्ञात मोटसाईकिल सवार द्वारा झपट्टा मारकर छीन लिया गया। झपटमार भागने के दौरान मोटरसाईकिल सहित सड़क पर गिर गया जिसे स्थानीय लोगों के मदद से पकड़कर प्राथमिक उपचार कराते हुए छिनतई की एक मोबाईल के अलावा एक अन्य मोबाईल तथा मोटरसाईकिल सहित सहायक खजाँची थाना के सुपुर्द किया गया। सहायक खजाँची थाना के द्वारा मोटरसाईकिल एवं दोनों मोबाईल को जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त ललन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता गणेश दास, सा० गोंगलाबस्ती, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप