पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र में विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल में कुम्हार (प्रजापति) एवं पान (ततमा) जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सरकार से सदन में उठाया । चलते सत्र में विधायक ने प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत गृहरक्षक जो कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपातकाल में मदद करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस के सहयोगी के तौर पर काम करते हैं उनको वेतन वृद्धि, वर्दी भत्ता तथा मातृत्व अवकाश देने हेतु सदन में ध्यानाकर्षण दिया । चौकीदार, दफादार को ए0सी0पी/एम0 ए0सी0पी0 का अनुमान्य लाभ देने के विभागीय निर्देश को लागू करने की याचिका तथा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक स्थित डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला तक पथ निर्माण का निवेदन विधायक ने सदन में दिया।विधायक ने लोहिया स्वच्छता योजना ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ईस्ट ब्लॉक के सभी पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव करने तथा इस योजना से संबंधित बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह तारांकित प्रश्न के माध्यम से मा0 मंत्री पंचायती राज से किया। पूर्णिया सौरा नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण तथा सिटी SH 60 सड़क से भाया कप्तानपुल NH- 31 बाईपास तक सौरा नदी के बांध पर दोनों और सड़क निर्माण करने का आग्रह मा0 मंत्री जल संसाधन विभाग से किया ताकि जाममुक्त एवं सुगम आवागमन के लिए शहर को एक रिंग रोड प्राप्त हो सके। विधायक ने लघु जल संसाधन मंत्री से ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत डिग्गी पोखर का अधूरा सौंदर्यिकरण कार्य को तथा लालगंज,मिल्की में अधूरे लिफ्ट एरिगेशन योजना को शीघ्र पूर्ण करने का पत्र दिया । माननीय मंत्री द्वे ने विषय को संज्ञान लिया तथा सकारत्मक पहल की बात कही |
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।