पूर्णिया बिहार 12 नवंबर 24*जम्मू में भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित ,
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल ।
पूर्णिया बिहार।तीन दिवसीय शिविर के लिए 28 सदस्यों का योग साधक और साधिकाओं का दल आज रवाना हुआ।शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों को वरिष्ठ योग शिक्षक शिव शंकर मंडल ने स्थानीय आर एन शॉ चौक के विदा किया। दल के सदस्य कटिहार से ट्रेन द्वारा जम्मू पहुंचेंगे।
जानकारी देते हुए जिला प्रधान अजय कुमार सिंह और राजेंद्र प्रसाद पंडित ने बताया कि इस बार 15 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन जम्मू में किया गया है जिसमें 1 हजार से भी ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहें हैं।
इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को योग से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अन्य योग साधकों को इसकी जानकारी प्रदान कर लाभान्वित कर सके।जिला मंत्री कैलाश मंडल ने बताया कि शिविर समापन के पश्चात सभी प्रतिभागी मां वैष्णोदेवी के दर्शन भी करेंगे और भारत पाकिस्तान बॉर्डर (अटारी – बाघा)में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा प्रस्तुत दैनिक बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।इस दल में प्रमुख रूप में समीर कुमार घोष,उप केंद्र प्रमुख आरती सिंहा,लक्ष्मी पाटोदिया,रणजीत चक्रवर्ती,बंदना देवी,उप जिला प्रधान राजेंद्र चौधरी,सुभद्रा देवी,नूतन सिंह,केंद्र प्रमुख दया नन्द सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं।इस अवसर पर उपस्थित होकर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के राज्यधक्ष ए के बोस ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की।
More Stories
नई दिल्ली17अप्रैल25*लाउडस्पीकर पर सख्ती,अब अनुमति लेना जरूरी,नियम तोड़ने पर 1 लाख तक का जुर्माना*
आगरा 17/04/2025 समय रात के 11:30 पर मुकदमा पंजीकृत करवाया
दिल्ली17अप्रैल2025*अन्नदाता किसान यूनियन का डीडीए के खिलाफ 21 अप्रैल को उग्र आंदोलन-सुरेश चिल्लर।