पूर्णिया बिहार 12 जून 25* 59.9 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना पुलिस पदाधिकारी रात्रि गश्ती के क्रम में खोखा से गोलाबाड़ी की ओर जा रहे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति को जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो दोनों मोटरसाईकिल चालक तेजी से भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. नईमुद्दीन, उम्र 30 वर्ष, पिता अलाउद्दीन, सा० फरकिया, वार्ड नं0 4, थाना बौंसी, जिला अररिया, 2. मजरूल हक, उम्र 22 वर्ष, पिता अब्दुल कैउम, सा० बौंसी, वार्ड नं0 14. थाना बौंसी, जिला अररिया, 3. अबू समा, उम्र 20 वर्ष, पिता ताहिरा, सा० बौंसी, वार्ड नं0 14, थाना बौंसी, जिला अररिया एवं 4. इम्तियाज, उम्र 19 वर्ष, पिता इस्माईल, सा० फरकिया, वार्ड नं0 4, थाना बौंसी, जिला अररिया बताया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्तियों एवं मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 59.9 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप एवं दो मोबाईल बरामद किया गया। बरामद प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को जप्त करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में श्रीनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
मिर्जापुर:13 अगस्त 25 *कोल्डड्रिंक की बोतल में कीड़ा देख भड़का ग्राहक*
कुल्लू13अगस्त25*हिमाचल में उत्तरकाशी जैसा मंजर! कुल्लू में दो जगह फटा बादल; हर तरफ तबाही ही तबाही*
कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*