November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना

पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना

पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार।
कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार। श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का पारदर्शी तथा त्रुटिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने हेतु लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया जिला के कसबा एवं धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के के० नगर प्रखंड में कैंप मोड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों तथा संबंधित कर्मियों के द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ एप्प पर अपलोडिंग के कार्य का गहन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग का कार्य कर रहे बीएलओ से पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से पूछा गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अपलोडिंग हेतु मतदाताओं से एकत्रित किए गए गणना प्रपत्रों की गहन जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के० नगर एवं अंचल अधिकारी के० नगर को गणना प्रपत्रों के संग्रहण के दौरान गणना प्रपत्र त्रुटिरहित तरीके से भरा गया है कि नहीं इसकी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को #SIR 2025 का कार्य त्रुटि रहित तरीके से निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

Taza Khabar