पूर्णिया बिहार 11 अगस्त25* पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया,
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। आज पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री सहरावत महोदय ने मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित किया जिस में पूर्णिया जिले के सभी थाना प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस कप्तान सुश्री स्वीटी सेहरावत न की , मासिक अपराध गोष्ठी में आरती अधीक्षक महोदिया ने
लंबित वारंट, कुर्की हेतु विशेष अभियान चला कर निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया।
कांडों के निष्पादन में बढ़ोतरी के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया, साथ
गंभीर घटनाओं के संदर्भ में समीक्षा की गयी। फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी के साथ-साथ वारंट की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने कहा कि
शराब एवं NDPS की बरामदगी अच्छी रही, यही कार्यशैली अपनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
हर रविवार हो रही गुंडा परेड में लगभग 1,000 गुंडा तत्वों की हाजरी ली जाती है, हाल ही में जेल से छुटे अभियुक्तों को भी उसने शामिल करने के लिए निर्देश दिया गया।
सभी वित्तिय संस्थान, ज्वेलरी शॉप्स की सुरक्षा जांच नियमित रूप से करवाने का निर्देश दिया गया।
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**