पूर्णिया बिहार 10 अप्रैल25* गुप्त सूचना के आधार पर 20 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद।
यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के सहायक खजाँची थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की मो० दिलावर, पिता मो० याकुब एवं मो० याकुब दोनो सा० कसाई मुहल्ला कब्रिस्तान के बगल में अपने घर से प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप को क्रय-विक्रय करते है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ कसाई मुहल्ला स्थित मो० दिलावर के घर पहुँचे तो देखे कि दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु दोनों भागने में सफल रहा। तत्पश्चात मो० दिलावर के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके घर से कुल 02 लीटर (100 ml का 20 बोतल) प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें