* पन्ना जिले 18अप्रैल25* पुलिस गिरफ्त में CEO अस्थाना*
*पन्ना जिले के देवेंद्रनगर से पुलिस ने पकड़ा*
*अमरपाटन लाया जा रहा गोलीबाज सीईओ*
सीईओ ओपी आस्थना का पुत्र ओमप्रकाश अस्थान है जो पिस्टल खोंसे हुआ है ओर पैसे गिन रहा है
गजब है अमरपाटन पुलिस, फरार जनपद पंचायत सीईओ की गाड़ी का सही नंबर भी पता नही लगा पाई,जो नंबर दूसरे जिले के पुलिस को दिया वह गलत नंबर था। पन्ना जिले से अमरपाटन पुलिस ने कोई सहयोग नही मांगा। नागौद टीआई अशोक पांडेय ने पन्ना एसडीओपी एसपी सिंह बघेल और पन्ना कंट्रोल रूम को सूचना दी,इसके बाद पन्ना एसडीओपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने सीईओ अस्थाना को पन्ना और देवेन्द्रनगर के बीच सकारिया मोड़ के पास पकड़ा,फिर अमरपाटन पुलिस के सुपुर्द किया।
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*