पटना25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें
▶️….. पटना, बिहार: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा, “हम टूटी-फूटी और झूठी बातें नहीं करते हैं। जो कहेंगे वो करेगे…अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के लोग भी मुख्यमंत्री बनेंगे। अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे।”
▶️ …..कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनावों में आलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित ‘वोट चोरी’ की जांच कर रही एसआइटी ने पाया है कि मतदाता सूची से नाम काटने के प्रयास किए गए थे और इस घोटाले में शामिल कम से कम छह संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।
सीआइडी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक काटे गए नाम के लिए संदिग्धों को 80 रुपये का भुगतान किया गया था। 6,994 नाम काटने के आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन कुछ वास्तविक मामलों को छोड़कर अन्य आवेदन फर्जी थे।
कांग्रेस ने बताया कि 6,018 आवेदन फर्जी थे, जिसके लिए कुल 4.8 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। ये फर्जी आवेदन कलबुर्गी स्थित एक डाटा ऑपरेटिंग सेंटर से भेजे जा रहे थे।
➡️…बलरामपुर-पति ने पत्नी की सीने में चाकू घोंपकर की हत्या
➡️पत्नी के इंस्टाग्राम में रील बनाने से परेशान था पति
➡️रील बनाने के कारण रोज होता था दोनों का झगड़ा
➡️हत्या कर खुद पति ने जाकर पुलिस को दी जानकारी
➡️पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
▶️….आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक स्लीपर बस में आग लग गई। यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा तड़के सुबह 4 बजे के करीब हुआ है। मृतकों में एक बाइक सवार भी शामिल है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 41 लोग सवार थे, जब मोटरसाइकिल बस से टकरा गई और उसका ईंधन कैप खुला होने के कारण बस के नीचे घिसट गई, जिससे आग लग गई।

More Stories
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*
बाँदा25अक्टूबर25*ट्रैक्टर से चबूतरा टूटने के विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट