पटना24अक्टूबर25*नीतीश कुमार के अराजक और भ्रष्टाचार से भरे शासन में बिहार का एक-एक परिवार शिकार बना है।
नीतीश कुमार के अराजक और भ्रष्टाचार से भरे शासन में बिहार का एक-एक परिवार शिकार बना है। जिसके पास कट्ठा दो कट्ठा भी जमीन है, वह कर्मचारी से लेकर सीओ कार्यालय तक का चक्कर लगाकर चूर हो चुका है। बिहार में जमीनों की जमाबंदी डिजिटल करने के नाम पर ऐसी अराजकता फैलाई गई कि एक भी डिजिटल जमाबंदी सौ फीसदी सही नहीं रह गई। और तब शुरू हुआ उस अराजकता को सुधारने के नाम पर ‘परिमार्जन’ का खेल। यह ऐसा खेल बन गया है कि हरि अनंत हरि कथा अनंता वाली स्थिति है। जमीन आपकी, कब्जा आपका, लेकिन डिजिटल जमाबंदी में कहीं नाम गलत, तो कहीं बाप या पति का नाम गलत, कहीं खाता नंबर गलत या गोल, यही हालत खेसरा नंबर और रकबा की। इन्हें सुधरवाने के लिए दौड़ते रहिए, भरपूर चढ़ावा चढ़ाइए और फिर असहाय होकर देखते रहिए।
इस परिमार्जन के खेल में सैकड़ों नहीं, हजारों करोड़ रुपए भ्रष्टाचारियों की जेब में जा चुके हैं।
यही है भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार का जीरो टॉलरेंस!

More Stories
मथुरा25अक्टूबर25*सीओ सिटी आसना चौधरी ने देर रात एक स्पा सेंटर पर छापा मारा।
नई दिल्ली25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
ग्रेटर नोएडा24अक्टूबर25*सीएम योगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो का CM ने किया निरीक्षण