पटना21अप्रैल25*सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट तथा कांग्रेस पार्टी
के हरदिल अज़ीज़ लीडर भाई इंतखाब आलम के बेटे कॉल reception 21 अप्रैल 2025 को पटना क्लब में आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में केवल बिहार ही नहीं देश के कोने-कोने से अज़ीम शख्सियत ने शिरकत की, दर्जनों सांसद विधायक मंत्री इस बहुभुज का हिस्सा बना और जमकर लुत्फ उठाया साथ ही इंतखाब आलम को गुलदस्ता देकर बेटे की शादी की मुबारकबाद पेश की।
मैं बड़े ही खुशनसीब हूं की मुझे भी इस रिसेप्शन में शिरकत करने का मौका मिला मैं अज़ीम शख्सियत भाई इंतखाब आलम साहब का बेहद शुक्रगुजार हूं अपने बेटे की रिसेप्शन में मुझे याद किया मैं पूर्णिया जिला वासियों की तरफ से भाई इंतखाब आलम को बेहद ममनून व मशकुर हूं और मुबारकबाद पेश करता हूं।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…