October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पटना21अप्रैल25*सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट तथा कांग्रेस पार्टी

पटना21अप्रैल25*सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट तथा कांग्रेस पार्टी

पटना21अप्रैल25*सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट तथा कांग्रेस पार्टी

के हरदिल अज़ीज़ लीडर भाई इंतखाब आलम के बेटे कॉल reception 21 अप्रैल 2025 को पटना क्लब में आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में केवल बिहार ही नहीं देश के कोने-कोने से अज़ीम शख्सियत ने शिरकत की, दर्जनों सांसद विधायक मंत्री इस बहुभुज का हिस्सा बना और जमकर लुत्फ उठाया साथ ही इंतखाब आलम को गुलदस्ता देकर बेटे की शादी की मुबारकबाद पेश की।
मैं बड़े ही खुशनसीब हूं की मुझे भी इस रिसेप्शन में शिरकत करने का मौका मिला मैं अज़ीम शख्सियत भाई इंतखाब आलम साहब का बेहद शुक्रगुजार हूं अपने बेटे की रिसेप्शन में मुझे याद किया मैं पूर्णिया जिला वासियों की तरफ से भाई इंतखाब आलम को बेहद ममनून व मशकुर हूं और मुबारकबाद पेश करता हूं।

Taza Khabar