पटना20नवम्बर24*3.50 लाख नियोजित शिक्षकों को नहीं मिलेगी नई पोस्टिंग: CM नीतीश बोले- जो जहां है वहीं रहेगा; 1.14 लाख नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा_*
_बिहार के 1 लाख 14 हजार नियोजित शिक्षकों को बुधवार को राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में नियोजित शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर सौंपा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहें हैं। वहीं काम करेंगे। नई जगह पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।’_
*_इस बयान के बाद कार्यक्रम में शिक्षक तालियां बजाने लगीं। सीएम नीतीश के इस फैसले का असर बिहार के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों पर पड़ेगा।_*
_मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘2005 में स्कूल की कमी थी। शिक्षक भी कम थे। बच्चों के लिए स्कूल भवन नहीं थे। 2008 में लड़कियों को साइकिल दी गई। 2010 में लड़कों को भी हमने साइकिल दी । ‘_
*_2006-07 में नियोजित शिक्षक की बहाली की गई। नगर निकाय और पंचायत में नियुक्ति शुरू हुई। हमने 3 लाख 67 हजार नियुक्ति की।साल में 2023 में BPSC से नियुक्ति शुरू हुई। 2 लाख 17 हजार 73 शिक्षक नियुक्त हुए।_*
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवम्बर24*मोटरसाइकिल सवार 4.05 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार।
हजारीबाग21नवम्बर24*दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी,
बिहार21नवम्बर24*एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर खिताब अपने नाम किया.*