*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
पटना16जुलाई25*बिहार वोटर लिस्ट से 30 लाख नाम कटेंगे: वेरिफिकेशन में 14 लाख लोग BLO को मिले नहीं, 10.50 लाख की मौत…*
*पटना* *बिहार में वोटर लिस्ट बनाने और उसे अपडेट करने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 लोगों ने अपना फॉर्म भर दिया है ये कुल का 88.18 प्रतिशत है। यानी अब सिर्फ 11.82 प्रतिशत मतदाताओं का ही फॉर्म भरना बाकी रह गया है। आयोग ने बताया कि घर-घर जाकर दो बार BLO ने सर्वे किया। इसमें पता चला कि 1.59% यानी 10 लाख 50 हजार 468 वोटर्स की मौत हो चुकी है वहीं, 2.2% यानी करीब 14 लाख 53 हजार 478 लोग BLO को मिले ही नहीं। बताया गया कि वो हमेशा के लिए दूसरी जगह चले गए हैं…*
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 242 ग्राम अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*
मथुरा19 अक्टूबर25*यम द्वितिया/भाई दूज पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी एवं नगर आयुक्त महोदय जी द्वारा घाटों का निरीक्षण।*