April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब30जून*चोरी के मामले में प्रिंसीपल के बेटे सहित 4 की जमानत मंजूर

पंजाब30जून*चोरी के मामले में प्रिंसीपल के बेटे सहित 4 की जमानत मंजूर

पंजाब30जून*चोरी के मामले में प्रिंसीपल के बेटे सहित 4 की जमानत मंजूर
अबोहर, 30 जून (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में बल्लुआना के प्रिंसीपल के बेटे मनी सिंह उर्फ मन्नी पुत्र लखविंद्र सिंह वासी गली नं.4, भगत सिंह नगर निकट शमशान घाट मलोट, रमनदीप सिंह उर्फ रमना वार्ड नं. 15, दीप सिंह नगर मलोट, रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र अवतार सिंह वासी सरावां बोदला, अमनिंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह वासी सरावां बोदला के वकील हरप्रीत सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। हरप्रीत सिंह ने बताया कि बच्चों का पेपर है। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चारों की जमानत को मंजूर किया।
गौरतलब है कि थाना सदर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई हरजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गांव कुंडल की तरफ जा रहे थे कि एक गाड़ी थॉर पीबी03 बीसी4108 आती दिखाई दी। जब उसे चैक किया तो उसमें से टावर की तारें व अन्य सामान बरामद हुआ। चारों आरोपियों को काबू कर मुकदमा नं. 49, 22.06.22 भांदस की धारा 379 व अन्य धाराओंं में मनी सिंह उर्फ मन्नी पुत्र लखविंद्र सिंह वासी गली नं.4, भगत सिंह नगर निकट शमशान घाट मलोट, रमनदीप सिंह उर्फ रमना वार्ड नं. 15, दीप सिंह नगर मलोट, रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र अवतार सिंह वासी सरावां बोदला, अमनिंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह वासी सरावां बोदला के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 2 बरामद कार, पुलिस पार्टी व आरोपी

About The Author