पंजाब29नवम्बर24*रेलवे स्टेशन रोड, बाजार नं. 4 के बाहर आवारा पशुओं का आतंक
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा/ सोनू) : अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। आवारा पशुओं के कारण जहां आमजनों का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है वहीं वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज रेलवे स्टेशन रोड, बाजार नं.4 के बाहर आवारा पशुओं ने जमकर आतंक मचाया जिस कारण लोगों दुकानों में घुसकर अपनी जान बचाते दिखे। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अबोहर में लगातार पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान पुन: चलाया जाये और इन पशुओं को पकड़कर अबोहर निवासियों को राहत दी जाये।
फोटो:1, सड़क पर घूमते पशु।
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान