June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29नवम्बर2022*पुलिस ने लडक़ी बरामद कर, कराये 164 के ब्यान

पंजाब29नवम्बर2022*पुलिस ने लडक़ी बरामद कर, कराये 164 के ब्यान

पंजाब29नवम्बर2022*पुलिस ने लडक़ी बरामद कर, कराये 164 के ब्यान

नाबालिग लडक़ी को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की
लडक़ी को पुलिस ने किया बरामद, अदालत में 164 के बयान करवाने के बाद परिजनों के हवाले किया
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुभाष चंद्र व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव कंधवाला की अगवा की लडक़ी मनप्रीत कौर काल्पनिक नाम को बरामद किया है। सब इंस्पैक्टर मैडम इंद्रजीत कौर व अन्य पुलिस पार्टी ने लडक़ी को अदालत में पेश किया जहां लडक़ी के 164 के बयान करवाये गये। लडक़ी को परिजनों के हवाले किया गया। परिवार वालों ने मांग की है कि आरोपी लडक़े रोहित नायक उर्फ मिन्नू नायक पुत्र बीरबल राम 1-डी बड़ी उडक़ी जिला श्रीगंगानगर राजस्थान को गिरफ्तार किया जाये। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों पर मुकदमा नं. 112, 7.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत आरोपी लडक़े रोहित नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे काबू किया जायेगा। लडक़ी का मेडीकल करवाने के बाद धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है।
फोटो:3 पुलिस पार्टी व आरोपी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.