पंजाब29जून22*पुलिस पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन ने एसपीडी को मांगपत्र देकर पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की।
अबोहर, 29 जून (शर्मा/सोनू): पंजाब में डेरा बस्सी में पुलिस मुलाजमों पर धक्केशाही के विरोध पुलिस पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन ने एसपीडी को मांगपत्र देकर पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की। एसोसिएशन के प्रधान इंस्पैक्टर मदन लाल, बलजीत सिंह, गुलजार सिंह, राज सिंह, कुंदन सिंह, अमरनाथ, रामजी लाल, दीदार सिंह आदि ने कहा कि डेरा बस्सी में डयूटी के दौरान पब्लिक द्वारा वर्दीदारी पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्केशाही की गई जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने ऐसा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई कर पुलिस कर्मचारियों को इंसाफ देने की मांग की। इसके अलावा डेरा बस्सी में पुलिस मुलाजमों पर किए गए मुकदमे खारिज करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों पर कार्यवाई नहीं की गई तो हमें संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
फोटो: 5, मांग पत्र सौंपते एसोसिएशन के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*
अयोध्या13जनवरी26*मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में 15 जनवरी को खिचड़ी मेला और 18 जनवरी को माघ मेला मौनी अमावस्या आयोजित.