July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29जुलाई*जाखड़ ट्रस्ट द्वारा शनिवार 30 जुलाई को मनाया जायेगा तीजोत्सव, सभी से पहुंचने की अपील

पंजाब29जुलाई*जाखड़ ट्रस्ट द्वारा शनिवार 30 जुलाई को मनाया जायेगा तीजोत्सव, सभी से पहुंचने की अपील

पंजाब29जुलाई*जाखड़ ट्रस्ट द्वारा शनिवार 30 जुलाई को मनाया जायेगा तीजोत्सव, सभी से पहुंचने की अपील
अबोहर, 29 जुलाई (प्रताप केसरी): बीते वर्ष की भांति जाखड़ ट्रस्ट की तरफ से इस माह 30 तारीख शनिवार को तीज के पावन त्यौहार के अवसर पर दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक स्थानीय नेहरू पार्क में ‘मेला तियाँ दा’ का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते मेला इंचार्ज जयवीर जाखड़ ने बताया कि इस मेले के मुख्य अतिथि विधायक संदीप जाखड़ जी होंगे । इस मेले में सावन के झूले होंगे, महिलाओं द्वारा किकली, गिद्धा, भंगड़ा डाला जाएगा, इस मेले के मुख्य आकर्षण पंजाबी ढोल पार्टी, दिल्ली से विशेष तौर पर आ रही बीन सपेरा पार्टी एंव जालन्धर से करिंदे (लाइव बैंड) आ रहा है। इस मेले में अबोहर के स्वादिष्ट व्यंजनों से सुसज्जित ‘गली चटकारे वाली बनाई जा रही हैं एंव आभा कैफे बनाया जा रहा है। अबोहर की महिला उधमियों द्वारा शिल्प-श्रृंगार बाजार सजाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के शिल्पकारी सामान एंव श्रृंगार से सम्बंधित दुकाने सजेंगी। पंजाब-हरियाणा-राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखलाता त्रिंजना सेल्फी पॉइन्ट बनाया जाएगा। इस मेले में वन मिंट गेम्स खिलाए जाएंगे। इस मेले में प्रवेश निशुल्क है। इस मेले में केवल महिलाओं एंव 10 साल तक के बच्चों का प्रवेश होगा। मेला ऑर्गेनाइजिंग कमेटी सदस्य प्रियंका नागोरी, इनायत विज, सुदेश यादव, पुष्पा कांटीवाल, अनिता चलाना, नमिता सेतिया, चन्द्रकान्ता चुघ, रेणु बेदी, रिकुल शर्मा, राणी नोखवाल, रीटा गुप्ता, संगीता अरोड़ा, रंजीत कौर, दया धमीजा, बिंदिया नारंग, रेणु चौधरी, सरिता अबरोल, वन्दना मुंजाल, रानी मसीह, विनीता झांब, कविता चुघ, अंजू रानी , गीतू , मीतू गोदारा , सोनू, दविंदर कौर, सुमन, सीरत, इकजोत आदि ने सभी शहर की महिला शक्ति से अपील की है कि इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे एंव तीज का त्यौहार धूम धाम से मनाए।
फोटो:1,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.