October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28नवम्बर*समाजसेवी विपन शर्मा ने विकलांगों को रेलवे पास बांटे

पंजाब28नवम्बर*समाजसेवी विपन शर्मा ने विकलांगों को रेलवे पास बांटे

पंजाब28नवम्बर*समाजसेवी विपन शर्मा ने विकलांगों को रेलवे पास बांटे
मुख्यमेहमान के तौर पर ओमप्रकाश भुक्करका व नंबरदार स्टीनू जैन रहे मौजूद
अबोहर, 28 नवंबर (शर्मा/सोनू): समाजसेवी विपन शर्मा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। आज उनके द्वारा स्थानीय रेलवे परिसर में विकलांगों को रेलवे पास वितरित किए गए। इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान पंजाब के संयोजक ओमप्रकाश भुक्करका व नंबरदार स्टीनू जैन मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा सुभाष कुमार, अमित शर्मा, महक शर्मा, रेलवे स्टेशन मास्टर डी.एन. गोयल, ओमप्रकाश कौशिक, पत्रकार राघव नागपाल व अन्य सहयोगी मौजूद थे। विपन शर्मा ने बताया यदि किसी को विकलांग को रेलवे पास बनवाने में दिक्कत आती है तो उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। विकलांग के रेलवे पास होने पर विकलांग के साथ एक व्यक्ति जा सकता है जिसका किराया मात्र 25 प्रतिशत लगेगा। उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 सालों विकलांग पास, बुढ़ापा पैंशन व अन्य तरह की सेवाओं से लोगों की मदद कर रहे हैं। ओमप्रकाश कौशिक ने कहा कि वह हर संभव सहयोग देने के लिए हर समय तैयार हैं।
फोटो:3, रेलवे पास वितरित करते विपन शर्मा, ओमप्रकाश भुक्करका, स्टीनू जैन व अन्य।

Taza Khabar