October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28अगस्त25*50 वर्ष पुराने रानी झांसी मार्केट पार्क का होगा नवीनीकरण, विधायक संदीप जाखड़ ने किया शिलान्यास

पंजाब28अगस्त25*50 वर्ष पुराने रानी झांसी मार्केट पार्क का होगा नवीनीकरण, विधायक संदीप जाखड़ ने किया शिलान्यास

पंजाब28अगस्त25*50 वर्ष पुराने रानी झांसी मार्केट पार्क का होगा नवीनीकरण, विधायक संदीप जाखड़ ने किया शिलान्यास

– सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा करवाया जाएगा पार्क का जीर्णोद्धार
अबोहर 28 अगस्त (शर्मा, सोनू): स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित रानी झांसी मार्केट में बने पार्क के जीर्णोद्धार का सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा करवाया जा रहा है, जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर विधायक संदीप जाखड़, रविकांत शर्मा, गौतम गौड़ उपस्थित थे। इस पार्क के नवीनीकरण का नींव पत्थर आज स्थानीय विधायक संदीप जाखड़ द्वारा रखा गया। इस मौके पर नंद किशोर, आदित्य मुदगिल, योगेश गौड़ व सत्यनारायण शर्मा द्वारा मंत्रोचारण किया गया। इस अवसर पर श्री जाखड़ ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि शहर की संस्थाएं इलाके की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं जिसके चलते सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा इस पार्क को सुंदर बनाने की जिम्मेवारी ली गई है वे उनके इस प्रयास की सराहना करते है। मार्किट के दुकानदारों में सर्व ब्राह्मण सभा व विधायक संदीप जाखड़ का आभार जताते हुए कहा कि करीब 50 साल पहले इस पार्क को स्व. बलराम जाखड़ जी द्वारा बनवाया गया था और आज उनके पौते द्वारा इसका नींव पत्थर रखा जा रहा है। इस अवसर पर विकास सिंगला, राघव नागपाल, सतीश कुमार हंसा, दविंदर कुमार मक्कड़, प्रदीप सचदेवा, सर्व ब्राह्मण सभा के कमेटी मेंबर्स अमित शर्मा, सहदेव शर्मा, बृजमोहन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, आर सी शर्मा, अनिल शर्मा, सुशील शर्मा, कृष्ण कुमार, लवलीन शर्मा, लोकेश शर्मा, सचिन शर्मा, आनंद गौड़, यश शर्मा, नानक शर्मा, संजीव भारद्वाज, बृजमोहन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अमरनाथ शर्मा, कमल शर्मा, पवन शर्मा, नरेश शर्मा, अंकुश शर्मा, राजीव शर्मा, केशव शर्मा, विपन शर्मा, जगदीश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सुरिन्द्रपाल शर्मा, सुनील भारद्वाज, सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार) आदि मौजूद थे।
फोटो नं 4