पंजाब27जून2023*10 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए गुरमीत सिंह को जेल भेजा
अबोहर, 27 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमिंद्र सिंह ने 10 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र लखमीर सिंह उर्फ लक्खा वासी शाहपुर थाना अरनीवाला को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त आलमगढ़ बाईपास की तरफ जा रही थी कि पैदल आ रहे व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र लखमीर सिंह उर्फ लक्खा वासी शाहपुर थाना अरनीवाला के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन