पंजाब27अगस्त*नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी सबूतों के अभाव में बरी
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज तरसेम मंगला की अदालत में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में गुरप्रीत सिंह पुत्र रमेश सिंह वासी बल्लुआना के वकील मैडम अमनदीप भुंबला ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी के वकील अमनदीप भुंबला लीगल सर्विस अथॉरिटी की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में गुरप्रीत सिंह पुत्र रमेश कुमार वासी बल्लुआना के खिलाफ मुकदमा नं. 69, 24.07.2019 भांदस की धारा 363, 366, के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों को काबू किया। उसके बाद पुलिस ने धारा 376 व पोस्को एक्ट की बढ़ौतरी की। गुरप्रीत सिंह को जेल भेजा गया लड़की के 164 के बयान करवाए गए। जिला फाजिल्का के सैशन जज तरसेम मंगला की अदालत ने लीगल सर्विस अथॉरिटी के वकील अमनदीप भुंबला की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गुरप्रीत सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:9 फाईल फोटो गुरप्रीत सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*