पंजाब27अक्टूबर*एसपी क्राईम एंड वूमैन अवनीत कौर सिद्धू शहर का निरीक्षण करती हुईं
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा) : फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर गिल के दिशा निर्देशों पर शहर में बढ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पार्टी को कड़े निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत शहर में पीसीआर गश्त बढ़ा दी गई है। नगर थाना नंबर 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह नई आबादी क्षेत्र में पीसीआर टीम के साथ लाइन पार क्षेत्र में यह पीसीआर की कड़ी गश्त बढाई गई है। जिसके तहत 24 घंटे पीसीआर की डयूटी लगाई गई है। फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, नगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह के साथ शहर में गश्त करते हुए तथा निरीक्षण करते हुए। दूसरी ओर समाजसेवी राजू चराया ने बताया कि जबसे नए एसपी हरमनबीर सिंह ने चार्ज संभाला है तब से लेकर अब तक क्राईम व लूटपाट की घटनाओं को रोकने पर पुलिस को कुछ हद तक कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसी तरह डयूटी देती रही तो शहर में चोरी व लूटपाट की घटनाओं में कमी नजर आएगी।
फोटो : 05, समाजेसवी राजू चराया, एसपी अवनीत कौर सिद्धू, नगर थाना प्रभारी पीसीआर टीम के साथ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण