पंजाब26दिसम्बर24*दुकानदार ने डस्टबीन को आग लगाकर हाथ सेके
अबोहर, 26 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): सफाई कर्मचारी हड़ताल पर होने के चलते शहर में जहां जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं इस कारण दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर एक दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे इकट्ठे हुए कूड़े को आग लगा जिससे वहां नगर निगम द्वारा लगाया डस्टबीन भी जलकर राख हो गया। इधर दुकानदार के कर्मचारी ने डस्टबीन को आग लगने पर उसे हटाने के बजाये वहां खड़ा हाथ सेकता रहा लेकिन उसने डस्टबीन को अलग करने का कोई प्रयास नहीं किया।
फोटो:2, डस्टबीन को लगी आग व हाथ सेकता युवक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*