पंजाब25सितम्बर*महिला शक्ति ने किया दीवारों को पेंट, सुंदर चित्रकारी भी बनाई
अबोहर, 25 सितंबर (शर्मा): आज 55वें सफाई अभियान के दौरान गार्बेज टू ग्रीन मिशन की शुरूआत की गई। इसके अलावा मंदिर की दीवारों पर भी पेंटिंग की गई व सुंदर-सुंदर चित्रकारी बनाई गई। जिसमें डॉ. बिंदिया नारंग, सुषमा प्रधान, ने विशेष रूप से सहयोग दिया। इस मंदिर पूजा चुघ धर्मपत्नी रिंकू चुघ ने मंदिर की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी की। इस अभियान में रेणू बाला, पार्षद नमिता सेतिया, पूजा दूमड़ा, पुष्पा रानी, इनायत, नीतू चोपड़ा व अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ सहयोग दिया। चौ. संदीप जाखड़ ने बताया कि हर सफाई अभियान के दौरान गार्बेज टू ग्रीन मिशन के तहत ऐसे फ्लॉवर पॉट बनाये जायेंगे। उन्होंने लोगों से अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की।
फोटो: 5, मंदिर की दीवारों पर चित्रकारी करती महिलाएं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली05मई25🇮🇷/🇵🇰 *नई खबर:* ईरान 🇮🇷 के विदेश मंत्री
नई दिल्ली05मई25 एंथनी अल्बनीज़ दोबारा बने ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺 के प्रधानमंत्री*
*🔴नई दिल्ली05मई25‼️पहलगाम के बाद भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई*