August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25नवम्बर2022*12वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने किया बरामद

पंजाब25नवम्बर2022*12वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने किया बरामद

पंजाब25नवम्बर2022*12वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने किया बरामद
लडक़ी को नारी निकेतन भेजा
अबोहर, 25 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, लेडीज कांस्टेबल ने 12वीं कक्षा की छात्रा पक्का सीडफार्म निवासी नाबालिग लडक़ी काजल (काल्पनिक नाम) को बरामद कर लिया है। लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाए गए। लडक़ी ने माता-पिता के घर जाने से इंकार करने पर उसे नारी निकेतन भेज दिया गया। नगर थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों पर भांदस की धारा 363, 366ए के तहत ही मामला दर्ज किया है। लडक़ी के पिता ने साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ 120बी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। लडक़ी के पिता का आरोप है कि पुलिस ने 30.09.22 को मामला दर्ज किया था। आरोपी धर्मप्रीत पुत्र मलकीत सिंह वासी सीडफार्म पक्का अभी फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar