पंजाब25अगस्त25*बारिश का पानी तहसील व एसडीएम कार्यालय में भरा, लोगों के लिए बना आफत
प्रशासन की लापरवाही के चलते हर बारिश के बाद होता है जलभराव : प्रकाश सिंह बराड़, प्रधान बार एसो.
अबोहर, 25 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर तहसील कम्पलैक्स व एसडीएम कार्यालय में आज आई बरसात के पानी की निकासी न होने के कारण यहां आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन अबोहर के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ ने कहा कि निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते बारिश थमने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि दूर दराज के गांवों से आए लोगों का काम नहीं हो सका जिसके चलते वह प्रशासन को कोसते नजर आए। स. बराड़ ने कहा कि कोर्ट को जाने वाले रास्ते पर भी भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। पानी भरा होने के कारण तहसीलदार, नायब तहसीलदार का कामकाज भी ठप्प रहा जिससे रजिस्ट्रीयों आदि का काम नहीं हो सका। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि कोर्ट व तहसील कम्पलैक्स से जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाई जाये और इसका पुख्ता प्रबंध किया जाये।
फोटो:3, तहसील व एसडीएम कार्यालय के बाहर जलभराव।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।