पंजाब24फरवरी*डीएसपी अबोहर ने लोगों की समस्याएं सुनी
अबोहर, 24 फरवरी (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू व एसपी हैडक्वाटर मोहन के नेतृत्व में लोगों की आपसी शिकायतों का निपटारा करने के लिए दरबार लगाया गया जिसमें डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना 1 के प्रभारी परमजीत कुमार, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी मनजीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी दविंद्र सिंह की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुनकर निपटारा किया गया व लोगों की शिकायतों को दफ्तर दाखिल कर दिया गया।
फोटो:4, लोगों की समस्याएं सुनते डीएसपी व अन्य।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।