October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब24नवम्बर2022*डीएसपी अबोहर कार्यालय के सामने वाहन लगाने वालों की खैर नहीं

पंजाब24नवम्बर2022*डीएसपी अबोहर कार्यालय के सामने वाहन लगाने वालों की खैर नहीं

पंजाब24नवम्बर2022*डीएसपी अबोहर कार्यालय के सामने वाहन लगाने वालों की खैर नहीं
अबोहर, 24 नवंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय तहसील कम्पलैक्स में स्थित डीएसपी कार्यालय के बाहर कई दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई थी जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है लोगों को यहां वाहन खड़े करने से रोक दिया गया है। डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि यदि अब किसी ने कार्यालय के बाहर वाहन खड़ा किया तो उसका चालान काटा जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीच सडक़ में कोई भी वाहन खड़ा न करें। अपना वाहन पार्किंग में लगाएं। ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि यहां वाहन खड़ा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए यहां कर्मचारी नियुक्त कर दिया गया है।
फोटो:1, डीएसपी कार्यालय के बाहर सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था।