पंजाब24अप्रैल*1 क्विंटल 40 किलो चूरा पोस्त सहित कार बरामद, चालक फरार, 2 के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 24 अप्रैल (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी गुरविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी निहालखेड़ा लिंक रोड पर खड़ी थी कि सामने से एक कार डीएल 8सीएक्स 4055 आती दिखाई दी। शक के आधार पर कार को रोकने का ईशारा किया तो उसमें सवार युवक फरार हो गये। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 1 क्विंलटल 40 किलो पोस्त व मोबाईल बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बोदीवाला खुईखेड़ा में मुकदमा नं. 23, 22.04.23 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि कार व मोबाईल की लोकेशन ट्रेस कर दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो 1: पुलिस पार्टी व बरामद पोस्त तथा कार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*