December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब24अप्रैल*बहू पर कातिलाना हमला करने वाला ससुर काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब24अप्रैल*बहू पर कातिलाना हमला करने वाला ससुर काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब24अप्रैल*बहू पर कातिलाना हमला करने वाला ससुर काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 अप्रैल (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने बहू पर कातिलाना हमला करने वाले जरनैल सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार सुनीता रानी पत्नी गुरमीत सिंह निकट काली माता मंदिर सीडफार्म अबोहर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 68, 22.04.23 भांदस की धारा 307, 323, 324 के तहत ससुर जरनैल सिंह पुत्र जगतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों से पता चला है कि जरनैल सिंह अपनी बहू को बुरी नजर से देखता था और गुस्से में आकर अपनी पुत्रवधू पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। उपचार के लिए उसे फरीदकोट रैफर किया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी ससुर।

Taza Khabar