पंजाब23दिसम्बर24*नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में 3 आरोपियों को काबू कर पुलिस रिमांड के पश्चात भेजा जेल
अबोहर 23 दिसंबर (शर्मा, सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने लिंक रोड बाईपास बहाववलवासी रोड पर तीन युवकों द्वारा चोरी के मोटरसाईकिल बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। 2 मोटरसाईकिल बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप उर्फ सन्नी पुत्र निशान सिंह वासी गली नं.2, रामनगर अबोहर, राजा पुत्र जागीर सिंह इंदिरा नगर अबोहर, पवन कुमार पुत्र सुभाषचंद्र वासी इंदिरा नगरी अबोहर के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 262, 18.12.24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था । आज उनको जेल भेजने के आदेश पारित किये। थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। रिमांड के दौरान और मोटरसाईकिल बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।
फोटो नं 4 मोटरसाईकिलों के साथ खडे आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*जिले में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे, जिला प्रशासन मौन, बना चर्चा का विषय*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*🏵️दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत!*
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*